विधानसभा अध्यक्ष पहुंचे दिल्ली सीपीए बैठक में

विधानसभा अध्यक्ष पहुंचे दिल्ली सीपीए बैठक में


देहरादून 28 अगस्त। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने आज लोकसभा, दिल्ली में आयोजित कॉमनवेल्थ पार्लियामेंट्री एसोसिएशन(सीपीए) इंडिया रीजन की कार्यकारिणी समिति की बैठक के साथ ही अन्य दो बैठकों में प्रतिभाग किया। इन सभी बैठकों के दौरान उत्तराखंड विधानसभा के सचिव जगदीश चंद भी मौजूद थे।


*इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने बताया है कि उत्तराखंड में होने वाले पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन के लिए लोक सभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला जी द्वारा स्वीकृति दे दी गई है।श्री अग्रवाल ने अवगत कराया है कि नवंबर माह में देहरादून में पीठासीन अधिकारियों का भव्य सम्मेलन उत्तराखंड विधानसभा द्वारा आयोजित कराया जाएगा।*


सीपीए इंडिया रीजन की कार्यकारिणी समिति की बैठक सीपीए इंडिया रीजन के अध्यक्ष व लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला जी की अध्यक्षता में लोकसभा दिल्ली में आहूत की गई।बैठक के दौरान कार्यकारिणी समिति के अन्य सदस्य बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, असम विधानसभा के अध्यक्ष हितेंद्र नाथ गोस्वामी, उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित, हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष राजीव बिंदल, राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष सीपी जोशी भी उपस्थित थे।विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि कार्यकारिणी समिति की बैठक के दौरान पिछली बैठक के मिनट्स समिति के समक्ष रखे गए इस दौरान समिति द्वारा वित् का अनुमोदन भी किया गया।


विधानसभा अध्यक्ष ने आज ही दिल्ली लोकसभा में देशभर के पीठासीन अधिकारियों की बैठक में भी प्रतिभाग किया। श्री अग्रवाल ने बताया कि पीठासीन अधिकारियों की बैठक के दौरान सभी राज्यों के विधानसभा अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष मौजूद थे। विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि पीठासीन अधिकारियों की बैठक के दौरान विधानसभा एवं लोक सभा में वर्तमान समय में सदन के दौरान होने वाले  व्यावधान पर गंभीरता से चर्चा की गई।बैठक के दौरान विधानसभा अध्यक्ष द्वारा अपनी बात रखते हुए कहा गया कि उत्तराखंड विधानसभा में अभी तक उनकी अध्यक्षता में सदन बहुत कम व्यावधान के शांतिपूर्वक चला है श्री अग्रवाल ने बैठक के दौरान लोक सभा अध्यक्ष के समक्ष यह भी बताया कि उनकी अध्यक्षता में अभी तक 11 से भी अधिक बार प्रश्नकाल के दौरान सभी तारांकित प्रश्न उत्तरित किए गए हैं। इस संबंध में लोक सभा अध्यक्ष द्वारा उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष की सराहना भी की गई।


श्री अग्रवाल ने बताया कि सितंबर माह में युगांडा में होने वाले 64वें सीपीए सम्मेलन में भारत से प्रतिभाग करने वाले डेलिगेशन की ब्रीफिंग मीटिंग भी सीपीए इंडिया रीजन के अध्यक्ष व लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला जी की अध्यक्षता में आहुत की गई। जिसमें कि इस बैठक के दौरान 22 सितंबर से 29 सितंबर तक युगांडा में होने वाले 64वें सीपीए सम्मेलन के संबंध में ब्रीफिंग किया गया। इस बैठक के दौरान केंद्र सरकार के विभागों द्वारा प्रजेंटेशन भी दिया गया। साथ ही यूगांडा में होने वाले सीपीए सम्मेलन में के लिए कार्य योजनाएं भी तैयार की गई।


बैठकों की समाप्ति की उपरांत लोक सभा अध्यक्ष द्वारा उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष को नवंबर माह में पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन के दौरान उत्तराखंड में मिलने की भी बात कही गई जिस पर विधानसभा अध्यक्ष ने लोकसभा अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया।