शिक्षा मंत्री ने की विधानसभा अध्यक्ष भेंट
ऋषिकेश 6 सितंबर।उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने आज शिक्षा मंत्री श्री अरविंद पांडे जी से भेंटवार्ता की।इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत स्वामी सत्यमित्रानंद इंटर कॉलेज, हरिपुर कला में विभिन्न विषयों में रिक्त पड़े पदों पर अध्यापकों की नियुक्ति एवं अन्य विषयों पर विस्तृत चर्चा वार्ता की।
विधानसभा अध्यक्ष ने आज शिक्षा मंत्री श्री अरविंद पांडे से स्वामी सत्यामित्रानंद इंटर कॉलेज हरिपुर कला में अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र एवं हिंदी जैसे विषयों में अध्यापकों के पद रिक्त होने से स्कूल में अध्ययनरत छात्रों को होने वाली समस्या से अवगत कराया।श्री अग्रवाल ने शिक्षा मंत्री से इन विषयों में तुरंत ही अध्यापकों को नियुक्त करने की बात कही। इस दौरान श्री अग्रवाल ने स्वामी सत्यामित्रानंद इंटर कॉलेज में विज्ञान एवं वाणिज्य विषयों को भी प्रारंभ करने की बात कही।श्री अग्रवाल ने कहा कि सत्यमित्रानंद स्कूल में विज्ञान एवं वाणिज्य विषय प्रारंभ होने पर इस क्षेत्र के हजारों बच्चे लाभान्वित होंगे।इस अवसर पर शिक्षा मंत्री अरविन्द पांडे जी ने विधानसभा अध्यक्ष को स्वामी सत्यमित्रानंद राजकीय इंटर कॉलेज में जल्द ही ख़ाली पड़े पदों को भरने एवं विज्ञान और वाणिज्य संकाय के प्रारंभ करने के संबंध में आश्वस्त किया।